दिल्ली नगर निगम बजट सत्र में नेता विपक्ष कांग्रेस दल द्वारा आम आदमी पार्टी और भाजपा पर वार।

दिल्ली


दिल्ली नगर निगम के बजट सत्र में नेता विपक्ष कांग्रेस दल नाज़िया दानिश ने बजट अनुमान 2025 - 2026 में अपनी बात रखते हुए भाजपा और आम आदमी पार्टी को जमकर रेला। 



चाहे 8 फरवरी 2024 को आम आदमी पार्टी के नेता सदन के अभिभाषण की बैठक तक को भाजपा पार्षदों ने हंगामे की भेट चढ़ा दिया। और वही नज़ारा द्वितीय वर्ष बजट प्रस्तुत करते समय नेता विपक्ष के अभिभाषण के समय दिखा। पर इस तरह का आचरण सदन में शोभा नहीं देता व सदन के नियमों का भी उल्लंघन है। 


नाजिया दानिश ने अपने अभिभाषण में कहा हम सभी को बखूबी मालूम है कि निगम के एकीकरण के बाद से निगम सदन की प्रत्येक बैठक मजाक बन गई है, स्वयं पार्षदों, अधिकारियों, मीडिया व जनता के बीच हमेशा एक अस्मंजस बना रहता है कि क्या आज सदन चलेगा? 


निगम के पहले वर्ष महापौर व उप-महापौर का चुनाव हो, आम आदमी पार्टी द्वारा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भव्य लंच हो, वर्ष 2023-24 बजट अनुमानों की बजट विशेष सभा में नेता-सदन के बजट अभिभाषण पर हंगामा, महिला पार्षदों पर भद्दी टिप्पणियां, वार्ड समितियों का चुनाव, पार्षदों का दल बदलना, दिल्ली नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में स्थायी समिति का चुनाव होना, जिसमें सत्ता पक्ष द्वारा माननीय एल.जी. के ओदशों का विरोध करते हुए चुनाव का बहिष्कार करना, प्रदूषण, आम आदमी पार्टी की डबल इंजन की सरकार रहते एम.सी.डी. व पी.डब्ल्यू.डी. नालों की सफाई का न होना, यमुना की सफाई, बाढ़ विशेषतः छठ पूजा के लिये घाटो की सफाई ना होना शामिल है। 


डबल इंजन सरकार ने बंद की निगम की 11 स्कीमें

नाज़िया दानिश ने दिल्ली नगर निगम की 11 स्कीमें बंद करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना था कि सरकार ने वर्ष 2019-20 के दौरान 202.40 करोड रुपये देकर शहरीकृत गांव, अनाधिकृत कॉलोनियों, पुनर्वास कॉलोनियों, बागवानी एवं पार्क, सामुदायिक भवन, धोबी घाट, नरेला नजफगढ़, महरौली टाउनशिप योजनाओं को बंद कर दिया है। 


इसी तरह से ट्रांसपोर्ट सेक्टर में 110 करोड़ रुपये की योजनाओं के बंद से दिल्ली को नुकसान उठाना पडा। स्वास्थ्य योजना में डबल इंजन सरकार ने बेहद कम राशि जारी की है। इसी तरह से गैर योजना मद एजुकेशन में 1400 करोड़ की ग्रांट नहीं दी गई। पुनर्वास कॉलोनियों के रखरखाव के लिए केजरीवाल सरकार ने राशि जारी नहीं की।




Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...