कानपुर
यूं तो हमारा देश बहुत तरक्की कर रहा है पर हैरत होती है यह देख कर या जान कर की 1984 से अब तक उत्तरप्रदेश कानपुर के हर्ष नगर संतलाल हाते में सीवर कि सुविधा नहीं है जनता शौचालय के लिए परेशान है।
जी हां कानपुर नगर निगम में हंगामा करने आए लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सन 1984 से आज तक जनता के घरों के लिए सीवर लाइन नहीं है।
राम नारायण ने जानकारी देते हुए बताया सीवर सुविधा उपलब्धता को लेकर हमने डीएम, सीएम, पीएम व अन्य कई अधिकारियों को प्राथना पत्र दिए पर आज तक केवल आश्वाशन ही मिल पाया है। जबकि उत्तरप्रदेश में डबल इंजन कि सरकार है।
वहीं प्रदर्शन में आए हिमांशु कहते हैं लोग परेशान है पीने का पानी तक नहीं है, बीजेपी का पार्षद है बीजेपी की ही मेयर है फिर भी कोई राहत नहीं। इस क्षेत्र में कोई लड़की शादी करना नहीं चाहती क्यों कि यह शौचालय की दिक्कत है।
वहीं महिलाओं ने कहा टैक्स मांगा जा रहा है। यह मलीन बस्ती तो घोषित हो गई है पर अभी तक मालिकाना अधिकार नहीं है। एक वृद्ध महिला बताती है वह बहु बन कर आई थी अब वह सास बन गई हैं। तीसरी पीढ़ी चल रही है पर शौचायल नहीं है।