कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर दिलाया यक़ीन
नई दिल्ली
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि वो संसद सत्र समाप्त होने के बाद जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर निकलेंगे और दोनों ही राज्यों में तेज़ी से संगठन को मज़बूत बनाने की कयावद पर काम करने में लगे हुए हैं। सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि उनके राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद से ही लगातार जम्मू कश्मीर और लद्दाख के नेता उनसे मिल रहे हैं और अपने अपने राज्यों की परेशानियों से उनको रूबरू करवाने के साथ साथ,संगठन को चुस्त दुरुस्त करने की नासिर हुसैन की मंशा को भी प्राथमिकता से कामयाब करने में लगे हुए हैं।
ज्ञात रहे कि दिल्ली में सैयद नासिर हुसैन ने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाक़ात की और बताया कि राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद राहुल गांधी जी से उनकी यह पहली मुलाक़ात थी और मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने उनसे जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर लंबी चर्चा की और राहुल गांधी ने दोनों राज्यों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उनको अपना मार्गदर्शन दिया इस मौके पर सांसद नासिर हुसैन ने यह भी बताया कि राहुल गांधी जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सियासत को बहुत नजदीक से तथा बारीकी से समझते हैं और राहुल गांधी जी ने समस्त भारत को जोड़ने वाली "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" का समापन कश्मीर में ही किया था।
आपको बताते चलें कि सैयद नासिर हुसैन वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद,प्रवक्ता एवं कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य के साथ साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं और छात्र जीवन से ही कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं अपने राष्ट्रीय महासचिव बनने पर सैयद नासिर हुसैन ने कांग्रेस नेतृत्व खास तौर पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी का धन्यवाद प्रकट किया