दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ।



जिसमें बीटीटी यानी बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स की मांग की गई ताकि स्वर्णकार समाज के ऊपर से जीएसटी का बोझ कम हो सके। इस मंच से राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि इससे भारत सरकार को तीन गुना अधिक राजस्व वसूली भी होगी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्षों का भी चयन किया। हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल वर्मा नियुक्त किए गए, व उत्तर प्रदेश से स्वर्णकार समाज का प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी पाल वर्मा को बनाया गया।

 


साथ ही ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल रहे वही उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा की भी नियुक्ति हुई। इन सभी के नामांकन पर सभी लोगों में हर्ष व उल्लास का माहौल रहा। इसी के साथ ही स्वर्णकार समाज को एक राजनीतिक भागीदारी की भी मांग उठाई गई। 


जिस प्रकार से अलग-अलग समाज के लोग अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करके संसद में अपने सांसद व मंत्री को म मनोनीत करते हैं, ठीक उसी प्रकार से स्वर्णकार समाज ने अपनी राजनीतिक ताकत को उजागर करते हुए स्वर्णकार समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एक पार्टी के रूप में खड़ा करने का आह्वान भी किया गया। ताकि भविष्य में स्वर्णकार समाज की भागीदारी भी भारत सरकार में सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर मुकुल वर्मा(राष्ट्रीय अध्यक्ष), पुष्पेंद्र जायसवाल(राष्ट्रीय महामंत्री) के साथ किशोर सक्सेना ,बॉबी वर्मा, राकेश वर्मा, अभिजीत वर्मा, महेश गुप्ता, विशाल वर्मा, विकास वर्मा, जया वर्मा, कृष्ण वर्मा, मो० अफ्फान आदि शामिल है।

Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...