दिल्लीनगर निगम साउथ एक्सटेंशन भाग 2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल

 

दिनांक 23/ 12 /2024 



क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन 2 मध्य क्षेत्र में भव्य आयोजन किया गया । इस आयोजन की *मुख्य अतिथि डॉक्टर ओल्गा गौची पत्नी श्री रूबन गौची High Commissioner MALTA* , अतिरिक्त आयुक्त (शिक्षा) अमित कुमार शर्मा , श्रीमती एनका वर्मा ट्रस्टी श्रीकांत वर्मा ट्रस्टथीं । श्री सुभाष मानव निदेशक ग्रामालय, श्री हर्षित गुप्ता संस्थापक Womanite, अपर आयुक्त दिल्ली नगर निगम , उपनिदेशक शिक्षा मध्य क्षेत्र ,स्कूल इंस्पेक्टर मध्य क्षेत्र ने भी कार्निवल में उत्साह पूर्वक भाग लिया।





स्कूली छात्रों ने कार्निवल में बहुत से फन गेम्स, फन एक्टिविटीज ,आर्ट एंड क्राफ्ट के विभिन्न स्टाल लगाए गए, सांस्कृतिक गतिविधियां तथा क्रिसमस कैरोल पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने डांस भी किया। VR तकनीक द्वारा गीला और सूखा कूड़ा अलग करने का खेल भी सिखाया गया जिससे छात्र बहुत प्रेरित हुए।


श्रीमती एनका वर्मा ट्रस्टी श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट ने विद्यालय छात्रों के लिए₹11000 की राशि भेंट की तथा समस्त गणमान्य अतिथियों ने छात्रों हेतु चॉकलेट्स और गिफ्ट भी बांटे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम कुजूर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...