ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा 

सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन की शुरुआत करें वरना करेंगे देशव्यापी आंदोलन शुरू: आर के शर्मा 


नई दिल्ली आईटीओ (28-11-2024)




स्थानीय राजाराम मोहन राय ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से आए हुए 500 से अधिक पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत सेशन जज सुनील अग्रवाल ने एसोसिएशन की मांग को जायज ठहराते हुए बताया कि देश में करोड़ों लोगों को रोजगार के माध्यम से जीवन व्यापन तथा देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संगठित सेक्टर को ट्रांसपोर्ट आयोग की सख्त जरूरत है 



सरकार को ट्रांसपोर्टोंरों एवं ड्राइवर भाइयों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र ट्रांसपोर्ट आयोग का गठन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति एसीपी दिल्ली वेद भूषण ने बताया कि देश में ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर के काम और मेहनत को देखते हुए उनको उनका हक नहीं मिल रहा सरकार को उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए घाटे में चल रहे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उभारने के लिए संज्ञान लेना चाहिए



 उन्होंने कहा सरकार,प्रशासन एवं आम नागरिक की ट्रांसपोर्ट और ड्राइवर के प्रति सोच अच्छी नहीं रहती उन्होंने कहा ट्रांसपोर्टोंरों को कानूनी सहायता के लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहां की सरकार ट्रांसपोर्टोंरों की घाटे की स्थिति में सुधार लाने के लिए ट्रांसपोर्ट आयोग का गठन, टोल दर कम एवं नियंत्रित करने तथा दिल्ली से ग्रीन टैक्स तुरंत प्रभाव से खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करें अन्यथा 2 महीने बाद ऐबीटीए सभी संगठनों एवं ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर भाइयों को साथ लेकर देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे 


अधिवेशन राष्ट्रीय संरक्षक के के सेठी एवं प्रभारी सुरेंद्र शर्मा का सानिध्य तथा मंच संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने किया मुख्य वक्ता हरप्रीत सिंह गिल एवं वक्ताओं बहन केहुली,अंजू शर्मा, सतीश जांगड़ा चीनकर दादा सांगली, शेख बादशाह आंध्र प्रदेश, जयवंत जाधव पुणे, सुरेश यादव गुवाहाटी, सत्यपाल भाटी नोएडा, छोटू पहलवान, सैयद इस्माईल अधिवक्ता अशोक यादव इंदौर, सौदान गुर्जर गाजियाबाद, एस के शर्मा हरिद्वार, कप्तान सिंह फरीदाबाद,अनिल शर्मा भिवाड़ी,अकबर भाई हैदराबाद खन्ना जी पुनहाना ने बताया कि अगर सरकार जल्द ही ट्रांसपोर्टोंरों की बिगडती हुई स्थिति का संज्ञा नहीं लगी तो स्थिति और भी भयावह हो जाएगी अधिवेशन में नागालैंड, मणिपुर,असम, गोवा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी ने भाग लिया।

Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...