मंदिर के लिए दी थी थोड़ी जमीन पुलिस और अन्य द्वारा जमीन हड़पने का प्रयास।

उत्तर प्रदेश के अंदर तमाम बार अपने भू मिशन की खबरें देखी होगी सुनी होगी इसी क्रम में कुछ भूमाफियाओं के साथ पुलिस कंधे से कंधा मिलाकर दे रही है साथ पुलिस पर लगे गंभीर आरोप। 

कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर थाना महाराजगंज के अंतर्गत का एक मामला सामने आया है जहां पीड़ित रईस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी जमीन के पास बने मंदिर के लिए उनसे 2 फुट की जगह मांगी गई थी जिसकी गुजारिश के लिए थाने के दरोगा राघवन दयाल निगम भी उनके पास आए थे उन्होंने दो फीट जमीन देने की हामी भर दी थी जिसके बाद दरोगा और अन्य लोगों ने 14 /14 का निर्माण कर दिया।



दरोगा पर गंभीर आरोप पीड़ित द्वारा यह है कि जब इसका विरोध किया गया तो दरोगा ने क्षेत्र में धार्मिक माहौल बनाने का प्रयास किया जिस कारण पीड़ित रईस और उसके परिवार को घर छोड़ना पड़ा और अपनी जमीन होते हुए भी वह वहां रहने में असमर्थ हैं। 



पीड़ित रईस और उसके परिवार वाले कानपुर शहर के पुलिस कमिश्नर के पास अपनी गुहार लगाने पहुंचे हैं उनका कहना है कि पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी दारोगा है इस कारण कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है। रईस का कहना है कि उन्हें मंदिर को जमीन देने से कोई आपत्ति नहीं है जो कहा गया था कि 2 फुट की जगह चाहिए वह ले लें और उन्हें उनकी जमीन पर रहने दिया जाए। 


अब देखने वाली बात यह होगी क्या रईस अपनी जमीन पर रह पाएंगे या फिर धर्म की आड़ में भू माफियाओं द्वारा स्क्रैच पर कोई कार्रवाई नहीं होगी?

Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...