नदीम की हत्या का खुलासा हुआ है जिसमें उसकी मां ने अपने प्रेमी साथ मिलकर नदीम की हत्या करवाई, मकान और दुकान बेचकर मां जाना चाहती थी अजमेर विरोध बना मौत का कारण।
उन्नाव
कई बार कत्ल की ऐसी घटना आती है जो शर्म सार देती है ऐसी ही यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सामने आई है जहां एक मां ने अपने बेटे की हत्या करवा दी। दरअसल नदीम की मां आरफा का हसन अली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जो की अजमेर का रहने वाला था। इस बात का नदीम को पता चला जिसके बाद आरफा ने षड्यंत्र के तहत अपने बेटे की ही सुपारी देदी।
नदीम की सास और पत्नी जानकारी देते हुए बताया की नदीम की बहन और मां ने नदीम की पत्नी को भी मारने की धमकी दी है। पुलिस द्वारा जानकारी के तहत 2 जून को इस घटना को अंजाम दिया गया था। नदीम की मां और प्रेमी हसन अली ने सलीम नाम के एक व्यक्ति को ढाई लाख रुपए देकर नदीम की हत्या का कार्य दिया था।
उन्नाव पुलिस उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि नदीम की मां आरिफा अपना मकान और दुकान बेचकर अजमेर अपने प्रेमी के पास जाना चाहती थी जिसका विरोध नदीम ने किया इसके चलते नदीम को कानपुर परेड से देवा शरीफ बाराबंकी ले जाया गया और हत्यारे ने गांजा पिलाने के लिए नदीम को बिठाया इसके बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर पास ही के कुएं में धकेल दिया गया।
पुलिस ने नदीम की मां आरिफा प्रेमी हसन अली और हत्यारे सलीम को गिरफ्तार कर लिया है परंतु नदीम की पत्नी का यह आरोप है कि उसकी भी हत्या करवाई जा सकती है कानपुर पुलिस कमिश्नर ने नदीम की पत्नी को सुरक्षा आश्वासन दिया है अब देखने वाली बात यह है कि क्या अब कोई और अपराध होता है या नहीं?