पड़ोसी से नाली पर विवाद, दबंगों ने पीट-पीट कर करी हत्या।

कानपुर 


नाली के विवाद को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा दबंगों ने करी इस तरह पिटाई कि पीड़ित की हो गई हत्या। पीड़ित परिवार का पुलिस पर आरोप दो आरोपियों को बचाना चाहती है पुलिस। 



तमाम बार छोटी-छोटी घटनाओं और छोटी-छोटी बहस को बड़ी घटना का रूप लेते देखा है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के थाना चकेरी क्षेत्र के अंतर्गत एक अपराध सामने आया है जहां पड़ोसियों के बीच नाली के एक विवाद ने युवक की जान ले ली। 



नाली के एक विवाद के चलते पड़ोसी दबंगों ने इस तरह पीटा के पीड़ित की जान ही चली गई। पीड़ित परिवार का और पीड़ित के अधिवक्ता का कहना है कि 27 मार्च 2024 को यह हत्या की गई थी। नाली के विवाद पर पड़ोस में रहने वाले परिवार ने 9-10 लोगों द्वारा सोनू , सोनू के भाई और बहन पर हमला करवा दिया था जिन्हें जमकर पीटा गया था। 

पीड़ित परिवार का कहना है कि वह पुलिस कमिश्नर दफ़्तर के चक्कर लगा रहे है क्योंकि पुलिस ने अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। 



पीड़ित परिवार का पुलिस पर भी यह आरोप है कि चंदन सिंह और विकास को पुलिस बचाना चाहती है, जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। परिवार और परिवार के अधिवक्ता का साफ कहना है यदि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। 

देखने वाली बात यह होगी की जो आरोप पीड़ित परिवार द्वारा लगाए जा रहे हैं वह सही है? या पुलिस जल्द ही बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...