आम आदमी पार्टी की सीलमपुर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से पार्षद हज्जन शकीला और नेता हाजी अफजाल द्वारा आम जनता के लिए आम की दावत का आयोजन किया गया।
दिल्ली
वैसे तो समाज में सुधार स्थापित करने के लिए लोग अलग-अलग कार्य करते हैं इन कार्यों में विभिन्न प्रकार के कार्य सम्मिलित हैं ऐसे ही सौहार्द स्थापित करने के लिए दिल्ली नॉर्थ ईस्ट सीलमपुर क्षेत्र से पार्षद हज्जन शकीला और नेता हाजी अफजाल द्वारा आमों की दावत का आयोजन किया गया। हाजी अफजाल ने मीडिया से बातचीत कर यह जानकारी दी कि देश के अंदर जो सौहार्द है वह इस समय खराब है जिसको अच्छा करने के लिए एक पहल हमारी ओर से की गई है जिसमें फलों के राजा आम को हमने रखा है।
क्योंकि आम फलों का राजा है और मिठास में भी राजा है इसी के चलते लोगों को हम आम खिला रहे हैं जिससे उनके अंदर मुंह के साथ-साथ दिल में भी मिठास हो जाए। सभी धर्म के समुदाय के लोग हाजी अफजाल के इस आम पार्टी में पहुंचे और तमाम लोगों ने इस पहल की सराहना करी।
नेताजी अफजल ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए भाजपा का भी खिलाफ किया उन्होंने साफ तौर पर कहा भाजपा धर्म की राजनीति विभाजन की राजनीति करती है उसे उलट अरविंद केजरीवाल जो कि इस समय जेल के अंदर है दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं वह सौहार्द ,भाईचारा और लोगों की सुविधाओं की राजनीति करते हैं जो कि भाजपा को गवारा नहीं गुजरता है जिस कारण तमाम आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल को जेल में भेज दिया गया है।
दिल्ली सरकार द्वारा कार्य का हवाला देते हुए शिक्षा स्वास्थ्य बिजली में जो सेवाएं बड़ी है उसको भाजपा हजम नहीं कर पा रही है इस कारण वह दिल्ली को जीतने में असमर्थ है लिहाजा इस तरह के कार्य कर रहे हैं। परंतु आम आदमी पार्टी के समर्थक नेता और कार्यकर्ता बहुत मजबूत हैं चाहे कितने ही जुल्म किया जाए हम देश के लिए और देश की जनता के लिए का�