उत्तर प्रदेश कानपुर शहर के परमट घाट पर हुई घटना डूब कर युवक की गई जान, परिवार का आरोप जीजा और दोस्त ने मिलकर ली जान।
कानपुर
तमाम बार घटनाओं के पीछे किसी पहचान वाले का ही हाथ देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक घटना घटित हुई जिसके अंतर्गत रात तकरीबन 2 बजे एक युवक अपने जीजा और दोस्त के साथ परमट घाट पहुंचता, इसके बाद उसके जीजा और दोस्त द्वारा परिवार को सूचित किया जाता है कि हर्षित घाट में गिर गया है।
वही परिवार का यह कहना है की मृतक के जीजा और दोस्त ने मृतक को शराब पिलाई इसके बाद घाट पर ले गए और घाट में धकेल दिया जिस कारण उसकी जान चली गई। देखने वाली बात यह भी है कि अब तक मृतक की लाश बरामद नहीं हो पाई है।
मृतक हर्षित के परिवार और दोस्तों द्वारा दी गई जानकारी के तहत हर्षित की उसके जीजा से रंजिश चल रही थी जिससे हत्या का कारण बनता है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है परंतु अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।