Anti Corruption India News
गाजियाबाद इंदिरापुरम में पीड़ित ने लिया था फ्लैट। पूरा पैसा देने के बाद भी नहीं मिला फ्लैट ना ही मिले पैसे वापस आरोपी से लगता है डर है भू माफिया!
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
तमाम लोग अपना घर बनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर मकान लेते हैं कई प्रयास करते है लोन लेते हैं, अपनी जिंदगी को अच्छा व्यतीत करने की कोशिश कर रहे है पर समाज में कुछ ऐसे दबंग माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं जो लोगों के पैसे को हड़प लेते हैं और पीड़ित को कुछ नहीं मिलता।
घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम से सामने आई है जहां पीड़ित युसूफ खान ने जानकारी देते हुए बताया 2019 में युसूफ खान ने अतुल बैसला नाम के एक व्यक्ति से एंजल जूपिटर सोसिटी के अंदर फ्लैट खरीदा था जो की इंदिरापुरम खंड 2 में स्थित है। फ्लैट की पूरी पेमेंट 35 लख रुपए देने के बाद भी आज तक पीड़ित को फ्लैट नहीं मिल पाया।
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया की एंजल जूपिटर सोसाइटी में अतुल बैसला नाम के व्यक्ति से फ्लैट लिया थे को पहला एलोटी था, बैसला ने पूरा पैसा बिल्डर को नही दिया। बिल्डर से एक पत्र मिला जिसमें लिखा था ₹3 लाख के आसपास की रकम और देनी है जिसके बाद यह फ्लैट आप ले सकते हैं। पूरी रकम पहुंच जाने के बाद एक लैटर दोबारा प्राप्त हुआ जिसमें यह लिखा था कि 32 लाख के ज्यादा का भुक्तान कीजिए और फ्लैट ले लीजिए।
यह देखकर पीड़ित को झटका लगा पीड़ित ने अतुल बैसला से जब पैसों की बात कही तो यह पता चला कि अतुल बैंसला ने 35 लख रुपए आगे बिल्डर को नहीं दिए थे। अब ना ही पीड़ित के पास फ्लैट है और ना ही अतुल बैसला पीड़ित को पैसे वापस कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि अतुल बैसला कनावनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में कई प्लॉट गैर कानूनी तरीकों से भी कटता है, क्योंकि यह एक भूमाफिया परवर्ती का व्यक्त है इस वजह से बैसला से पीड़ित पक्ष को डर लगता है और वह प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा रहा है कि उसे उसका फ्लैट दिलवा दिया जाए।
अब जहां योगी सरकार यह कहती है कि भूमाफियाओं पर नकेल कसी जा रही है वहीं इस तरह की घटनाएं सवाल खड़े कर देती हैं की आखिर कैसे यह सब संभव हो पा रहा है? अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित पक्ष को कब तक उसका फ्लैट सरकारी प्रशासन दिलवा पता है और बैंसला जैसे दबंग लोगों पर कब तक नकेल कस पाती है।