युवतियों संग शारीरिक शोषण और बंधक बनाने का प्रयास।

 

पीड़ित युक्तियों का आरोप है कि कुछ युवकों द्वारा उनके साथ शारीरिक शोषण और उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया गया है। फूलो का माला बनाने के कारोबार में है यह तमाम युक्तियां


कानपुर


वैसे तो देश के अंदर शारीरिक शोषण और बंधवा मजदूरी करवाना कानूनी अपराध है पर आज के समय में भी इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिल ही जाती है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से थाना रेल बाजार के अंतर्गत एक शिकायत प्राप्त हुई जिसके तहत कुछ युक्तियों ने यह आरोप लगाया कि उनके साथ शारीरिक शोषण और उन्हें बंधक बनाने का प्रयास कुछ युवक कर रहे हैं।



पीड़िताओं ने अंकित, शिवम, टार्जन, दीपक, लव कुश, दया सोनकर और भूमि सोनकर का नाम लेते हुए यह बड़ा आरोप लगाया है कि इनका माला बनाने का काम है और यह तमाम लोग बंधुआ मजदूरी करवाते हैं वह नहीं चाहते कि कोई भी कार्य करने वाला उनके कार्य को छोड़े इसी के चलते कुछ युवक कार्य करने वाली युवतियों के साथ शारीरिक शोषण भी करते हैं।



जब इस कृत की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने संज्ञान लिया जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित युवतियों के परिवार के सदस्यों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा दिए, ऐसा युक्तियों का आरोप है। इस संबंध में तमाम पीड़िताएं कानपुर पुलिस आयुक्त से मुलाकात करने पहुंची अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस आयुक्त किस तरह युवतियों की मदद करते हैं। 

Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...