संदीप महेश्वरी की बढ़ सकती है मुश्किलें। कोर्ट से समन जारी

 दिल्ली 


देश के दो बड़े मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच विवाद चल रहा है जिसके चलते संदीप महेश्वरी पर यह आरोप लगाया गया था कि वह विवेक बिंद्रा की छवि को धूमिल कर रहे हैं। संदीप माहेश्वरी द्वारा सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो और पोस्ट किए गए जिससे विवेक बिंद्रा के आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है और इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।



विवेक बिंद्रा के अधिवक्ता आदित्य वर्धन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की फरीदाबाद न्यायालय ने संदीप महेश्वरी को समन जारी किया है। अगर संदीप महेश्वरी 2 अप्रैल कोर्ट में अपना तथ्य नहीं रख पाए तो संदीप महेश्वरी को 2 साल तक की सजा या फिर जुर्माना किया जा सकता है। 


अब देखने वाली बात यह होगी कि संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच जो विवाद चल रहा है क्या 2 अप्रैल को न्यायालय में संभालेगा या फिर विवाद और बढ़ेगा।

Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...