आशीष जैन नाम के एक व्यक्ति पर तमाम ठगी जालसाजी के आरोप लग रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि जैन साहब ने लाखों की ठगी कई लोगों से कर डाली है कई मुकदमों में भी नाम है।
कानपुर
समाज के अंदर समय-समय पर कई नटवरलाल देखने को मिले हैं कोई बड़े तो कुछ छोटे स्तर पर लोगों के साथ ठगी करते नजर आते हैं, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर से घटना सामने आई है जहां पीड़ित दीपक सक्सेना के अधिवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आशीष जैन ने दीपक सक्सेना के साथ किस तरह ठगी कर डाली है।
दरअसल दीपक सक्सेना को ₹50 हज़ार की आवश्यकता थी जिसके चलते आशीष जैन ने कानपुर लाल बंगले में रहने वाली अर्चना अग्रवाल से मिलवाया जो की सुनार का काम करती है, जिसके बाद महिला ने पीड़ित को ₹50 हज़ार दिए साथ ही पीड़ित से 50 हज़ार का चेक लिया गया और ब्याज की कुछ रकम का वादा किया गया।
पीड़ित के पैसे वापस करने के बाद अर्चना अग्रवाल ने पैसा प्राप्त किए, चेक वापस मांगने पर अर्चना ने कहा कि चेक आशीष जैन ले गया है। कई दिनों तक आशीष जैन ने टालमटोल कारी इसके बाद बराबर चेक वापस मांगने पर आशीष जैन ने कहा कि यह चेक 3 लाख 53 हज़ार का है तो ₹3 लाख और दो और अपना चेक ले जाओ।
पीड़ित का आरोप है कि आशीष जैन ने कई लोगों के साथ ठगी की है साथ ही भू माफिया की प्रवृत्ति वाला व्यक्ति है। पीड़ितों की फेहरिस्त में कोमल असवानी भी हैं जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सालों पहले आशीष जैन से उन्होंने एक जमीन ली थी जिसके कागजात उनके पास है परंतु आशीष जैन ने वह जमीन किसी अन्य व्यक्ति को भी बेच दी है और अब उसने जमीन पर कब्जा कर लिया है।
इस तरह की घटना की जानकारी कानपुर पुलिस आयुक्त को दी गई पुलिस आयुक्त ने डीसीपी को निर्देश देते हुए कहा है कि इस घटना की तुरंत जांच की जाए और पीड़ित को राहत दी जाए।