लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के भाजपा पर बड़े आरोप!

 

2024 के लोकसभा चुनाव पास है जिसके चलते राजनीतिक गर्मी हुई है इसी के चलते कांग्रेस के केकेसी वेस्टर्न यूपी के अध्यक्ष ने भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं साथ ही कई सवाल भी पूछ डालें।


गाजियाबाद


जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव की सर गर्मी है वहीं दूसरी तरफ नेताओं के आरोप प्रत्यारोप और खुलासों की बाढ़ आई हुई है इसी के चलते उत्तर प्रदेश के कांग्रेस केकेसी वेस्टर्न यूपी के अध्यक्ष शैलेंद्र चौहान ने भाजपा पर बड़े आरोप लगाए हैं। 



कांग्रेस नेता शैलेंद्र चौहान ने भाजपा के 400 पर के दावे को यह कहते हुए जवाब दिया कि मोदी चाहे तो 500 पर भी हो सकते हैं। यदि भाजपा ईवीएम का प्रयोग करेगी तो सदैव ही जीतेगी यदि चुनावो को वैलेट पेपर से करवा दिया जाए तो भाजपा के मुखिया का चुनाव लड़ने में भी पसीने छोड़ देगी।


शैलेंद्र चौहान ने भाजपा की राजनीति को धर्म की राजनीति और धर्म के नाम पर वोटो का ध्रुवीकरण बताया है जिसके चलते उन्होंने कहा 1100 साल मुस्लिम समाज के लोगों ने देश पर राज किया हिंदू तब खतरे में नहीं आया सैकड़ो वर्ष अंग्रेजों ने राज किया हिंदू तब खतरों में नहीं आया असल बात यह है कि 2014 में भाजपा सरकार आने के बाद हिंदू खतरे में आ गया है। 




आज का समय ऐसा है जो बोलता है उसके घर पर बुलडोजर चला दिया जाता है देश के अंदर बोंड  के नाम पर बड़े घोटाले हुए हैं परंतु जिसके पास सबसे ज्यादा बाउंड आए हैं जिसको सबसे ज्यादा चंदा मिला है उस पार्टी से कोई सवाल नहीं पूछ रहा। 


देश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है परंतु ईवीएम से चुनाव करवा कर चुनाव जीतना मुश्किल है। जिस तरह से भाजपा सरकार एजेंसियों का उपयोग कर रही है वह अपने आप में नंदिनी है और लोकतंत्र के लिए खतरा है। 

Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...