अदनान अशरफ "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" की कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य नियुक्त

कांग्रेस अध्यक्ष और इमरान प्रतापगढ़ी के विश्वास पर उतरूंगा खरा

नई दिल्ली 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी गठित की है कांग्रेस के तेज़ तर्रार सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने नोटिफिकेशन जारी करके 16 सदस्यों वाली इस कमेटी को मंजूरी दी है इस कमेटी में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने मीडिया इंचार्ज और नेशनल कॉर्डिनेटर अदनान अशरफ को भी सदस्य बनाया गया है। 



अदनान अशरफ ने बताया कि युवा दिलो की धड़कन कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अब 'भारत न्याय' यात्रा शुरू करने जा रहे हैं अदनान अशरफ ने बताया कि ये यात्रा पूरब से पश्चिम यानी मणिपुर से मुंबई तक होगी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे न्याय यात्रा को इंफाल में हरी झंडी दिखाकर शुरू कराएंगे तथा 14 जनवरी से शुरू होने वाली यह यात्रा 20 मार्च तक चलेगी।




अदनान ने बताया कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो' यात्रा ठीक एक साल पहले ख़त्म हुई थी इसके तहत उन्होंने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की पैदल यात्रा की थी और अब उसी की दूसरी कड़ी "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" के दौरान राहुल गांधी 14 राज्यों के 85 ज़िलों से गुजरेंगे और यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड,असम,मेघालय, पश्चिम बंगाल,बिहार,झारखंड, ओडिशा,छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,राजस्थान,गुजरात से गुजरते मुंबई पर समाप्त होगी और हमारा विभाग इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में "भारत जोड़ो यात्रा" की तरह ही "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" की कामयाबी के लिए भी दिन रात एकजुट होकर काम करेगा। 



उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कमेटी में जगह देने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी,इमरान प्रतापगढ़ी,के सी वेणुगोपाल और के राजू का शुक्रगुजार रहूंगा और यात्रा के लिए मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसको पूरी निष्ठा लगन के साथ पूरा करूंगा क्योंकि इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करना है और सबको साथ मिलकर देश को मज़बूत करना है।

Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...