इमरान प्रतापगढ़ी से प्रभावित होकर गोरखपुर के सपा नेता समर्थको संग हुए कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता।

नई दिल्ली

कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। 



आज सुबह से ही कांग्रेस मुख्यालय में गोरखपुर के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया था और देखते ही देखते दोपहर तक भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया था और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और सभी नेताओ और कार्यकर्ताओ से मिलना शुरू किया। 

इसी क्रम आज मुख्य रूप से सबसे पहले हिफ्जुररहमान अजमल अंसारी ने सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की और गुलदस्ता देकर प्रतापगढ़ी का अभिवादन किया। आपको बताते चले हिफ्जुररहमान अजमल अंसारी गोरखपुर के मशहूर समाजसेवी होने के साथ साथ वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं और बहुत लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं और वर्ष 2022 में सपा से दामन छुड़ाकर गोरखपुर देहात से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं और व्यक्तिगत तौर पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को पहले से जानते हैं और आज कांग्रेस पार्टी और इमरान प्रतापगढ़ी की नीतियों विचाधारा से प्रभावित होकर अपने समर्थकों संग कांग्रेस ज्वाइन करने दिल्ली पहुंचे हैं।


मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि देश की जनता भाजपा की दमनकारी अहंकारी सत्ता के दुरुप्रयोग बेरोजगारी महंगाई जैसे तमाम मुद्दों पर गहरी नाराज है और जिस तरह से लंबे वक्त से देश में विपक्ष के नेताओ की आवाज को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है वो चिंता का विषय है आज देश में संविधान नाममात्र का भी नही बचा। 

आज भाजपा जिस तरह देश के संविधान को तार तार कर रही है देश की सबसे बड़ी पंचायत में एक कमजोर वर्ग के लोगो को गालियां दे जा रही है और उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती यह अब सारा देश देख रहा है। 

सासंद इमरान ने कहा कि जिस तरह से आज सारे देश से लोग भाजपा छोड़ छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं इसका साफ साफ मतलब है कि आज देश की आबादी और नेता कांग्रेस की तरफ एक उम्मीद से देख रहे हैं और भाजपा भी इंडिया गठबंधन से बुरी तरह घबरा गई है और यही इंडिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगा। इमरान प्रतापगढ़ी ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वालो का पार्टी में स्वागत किया और कहा की आप सभी लोगो से कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर काम लेगी और आपके अनुभव का पूरी तरह से लाभ लिया जाएगा इस मौके पर अनिल कटारिया नरेंद्र कुमार डिप्टी सिंह राजेश सिंघान रवि सिंघानिया जावेद वसीम कमर कुरेशी एजाज़ अहमद राजीव वर्मा मौजूद रहे।

Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...