सपा मुखिया अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गोरखपुर से किया गया गिरफ्तार।

*सपा मुखिया अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गोरखपुर से किया गया गिरफ्तार*


 


03/06/2020 M RIZWAN 


 


पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को गोरखपुर की कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया में टिप्पणी के दौरान प्रयोग किए गए मोबाइल को उसके पास से बरामद किया गया है.



शाहपुर क्षेत्र के हनुमंतनगर निवासी पंकज गिरी को गिरफ्तार किया गया है. पंकज ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी आक्रोश था. सपा कार्यकर्ताओं की तहरीर पर गोरखपुर की कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.


 


सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के साथ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी थी. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. सपा मुखिया अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


 


गौरतलब है कि हाल के ही दिनोंं में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कई मीडिया न्यूज चैनलों में अपनी बात को रखा था, इस दौरान ही पंकज गिरी नाम के एक शख्स ने अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद सपा नेताओं ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...