लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोनित रॉय, मजबूर हो कर बेच रहे घर का सामान

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोनित रॉय, मजबूर हो कर बेच रहे घर का सामान



06/06/2020 M RIZWAN 


 


लॉकडाउन के बीच कई लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा रहा है। अब जाने-माने एक्टर रोनित रॉय भी इस घेरे में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में उनकी किस तरह की हालत हो गई है।



एक इंटरव्यू में बात करते हुए रोनित रॉय ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से उनकी कोई कमाई नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 100 परिवारों की लगातार मदद की।एक्टर ने आगे बताया कि मेरा छोटा सा बिजनेस है और मार्च से वो भी बंद है। जो मेरे पास है, मैं उसे बेच रहा हूं। जो मेरे से हो सकता है मैं वो कर रहा हूं। मैं खुद को 100 परिवारों के लिए जिम्मेदार महसूस करता हूं। जिन लोगों के हालात सही हैं उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए। 



रोनित ने कहा कि अगर आपको एक्टर के तौर पर रोल मिला है तो इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। अगर आप इससे सहमत नहीं है तो पहले ही ना करनी चाहिए लेकिन अगर ऐसे हालात आते हैं, तो चैनल और प्रोडक्शन हाउस को समझना चाहिए कि उनकी टीम के लोगों को जरूरत है और उन्हें पेमेंट कर दें। चाहे उन्हें वो भरपूर न दे पाए लेकिन जितनी उनकी मेहनत बनती है उतनी तो दे देनी चाहिए।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...