जमातीयों के खिलाफ जहर उगलने वाली जी.एस.वी.एम मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर आरती लालचंदानी ने मांगी माफी।

जमातियों के खिलाफ जहर उगलने वाली जी.एस.वी.एम मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर आरती लाल चंदानी ने एफ.आई.आर के डर से मांगी माफी। 



देश में धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे लोगों ने जनता के अंदर ऐसा जहर घोल दिया है, कि अब निष्पक्ष और बिना भेदभाव से लोगों की सेवा करने वाले लोगों के दिमाग में भी धर्म का जहर खुल गया है।



परंतु यह लोग इतने खोखले होते हैं कि ज़रासी आफत आते ही डर से सीधे हो जाते हैं। इस तरह की सोच के लोग यह समझ कर जहर खोलते हैं कि शासन-प्रशासन उनका कुछ नहीं कर सकेगा परंतु जब शासन प्रशासन उन पर भी कानूनी कार्यवाही करता है तो वह भीगी बिल्ली बनकर माफिया मांगते हैं।


 


हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के जी.एस.वी.एम मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर आरती लाल चंदानी का जमातियों और मुस्लिम समुदाय को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह जमातियों को लेकर ज़हर उगल रही है।


जिसके बाद एम.एम.ए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज करवाने के लिए पत्र दिया गया। जिसके बाद डॉक्टर आरती लाल चंदानी ने लिखित व मौखिक देश एवं दुनिया के मुसलमानों से माफी मांगी और उन्हें अपना भाई-बहन बताया।


 


साथ ही यह भी कहा कि वह 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध है पिछले कई सालों से निष्पक्ष और निस्वार्थ होकर वह बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करती रहेंगी।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...