*हाइवे पर गुजर रही थी सेना की टीम, पाकिस्तान की तरफ से आया जिंदा बम*
09/06/2020 मो रिजवान
श्रीनगर। मंगलवार को सेना के बम निरोधक दस्ते जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान के एक मोर्टार को डिफ्यूज किया है। यह मोर्टार शेल उरी सेक्टर के नव्वा गांव में मिला था। पाकिस्तान की तरफ से हाल ही में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर हुई फायरिंग के बाद इसे वहां पर देखा गया था। अगर इसमें विस्फोट हो जाता तो लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता था।
*बारामूला-हंदवाड़ा हाइवे पर मिला बम*
सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) को बारामूला-हंदवाड़ा हाइवे पर एक बगीचे में विस्फोटक मिला था। इसके बाद सेना ने अपनी बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) को यहां पर बुलाया। सेना के बम निरोधक दस्ते की तरफ से कई सर्च ऑपरेशन चलाए गए हैं और इन ऑपरेशंस में मोर्टार को खत्म किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से इसका जो वीडियो जारी किया गया है वह अलर्ट करने वाला है। यह मोर्टार ऐसी जगहों पर मिल रहे हैं जहां पर घनी आबादी रहती है और अगर एक में भी ब्लास्ट हुआ तो कई लोग जख्मी हो सकते हैं। ये काफी खतरनाक हैं और इसलिए सेना इन्हें स्थानीय नागरिकों को बचाने के मकसद से तलाश कर, खत्म कर रही है। पिछले दो दिनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है। भारत की सेना की तरफ से भी इसका बराबर जवाब दिया जा रहा है। कई रिहायशी इलाकों को पाक की तरफ से फायरिंग में निशाना बनाया जा रहा है। पाक की सेना फायरिंग में लंबी दूरी के हथियार जैसे मोर्टार का प्रयोग कर रही है। उसका मकसद इस इलाके में रहने वाले लोगों को डराना है। उरी सेक्टर में इन मोर्टार को खत्म कर उसे फ्री जोन करने का काम सेना की तरफ से जारी है।
https://twitter.com/ANI/status/1270233048030691330?s=20