असदुद्दीन ओवैसी ने की मुस्लिमों से अपील।

*असदुद्दीन ओवैसी ने की मुस्लिमों से अपील*


 


08/06/2020 मो रिजवान 


 


आज से देशभर में धार्मिक स्थल खोले जा रहे है। ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मस्जिदों में नमाज को लेकर मुस्लिमों से बड़ी अपील की।



ओवैसी ने कहा कि वो नमाज़ियों अपील करते हैं कि चूंकि यह वायरस कहीं जा नही रहा और सबको इसके साथ जीने की आदत डालनी है, ऐसे में मस्जिद में नमाज को लेकर सबको कुछ नई आदतें डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े-बुजुर्गों और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को अभी घर में ही रहना चाहिए। उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगह पर इकट्ठा नहीं होना चाहिए। मस्जिद में नमाज़ पढ़ते वक्त दो नमाज़ियों के बीच में वाजिब दूरी होनी चाहिए। लोगों को घर से ही वज़ू करके जाना चाहिए और अपना जानमाज़ (चटाई जिस पर बैठकर नमाज़ पढ़ी जाती है) घर से लेकर जाइए।


 


AS MOSQUES REOPEN TOMORROW, WE'LL BE EAGER TO PRAY TOGETHER AGAIN. HOWEVER, WE CANNOT IGNORE THAT #COVID19ISN'T GOING ANYWHERE & WE SHOULD TAKE SOME PRECAUTIONS: 


-ENCOURAGE ELDERS & THOSE WITH CHRONIC ILLNESSES TO AVOID THE MOSQUE


-MAINTAINING DISTANCE BETWEEN 2 NAMAZIS PIC.TWITTER.COM/OPN9DVCYLI


 


— ASADUDDIN OWAISI (@ASADOWAISI) JUNE 7, 2020


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...