यूपी में गुंडाराज चरम पर, कानपुर के बर्रा थाने के अंतर्गत ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड पर हमला

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


  
*यूपी में गुंडाराज चरम *पर कानपुर के बर्रा थाने के अंतर्गत ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड के ऊपर हमला कर दिया और उसकी वर्दी तक फाड़ डाली*
*बर्रा थाना इंचार्ज व गुजैनी चौकी* *इंचार्ज नहीं कर रहे हैं कार्यवाही मामले को हो चुके हैं 2 दिन कृपया संबंधित अधिकारी मामले को संज्ञान में लें और उचित कार्रवाई के निर्देश दें*


*प्रार्थी का मोबाइल नम्बर- *8840072897*
*घनश्याम मिश्रा*



*कोविड 19 की सेवा कर रहे कोरोना योद्धा पर हमला वर्दी के उड़े चीथड़े*
*अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों को अपने अपने जिलों में पहुंचने हेतु ड्यूटी में तैनात होमगार्ड घनश्याम को घर वापसी के समय मोहल्ले के कुछ दबंग युवकों जो लॉक* *डाउन में घर से बाहर जमघट लगाने को लेकर मना करने के कारण दबंगो ने मिलकर हमला कर दिया जिससे वर्दी भी पूरी तरफ फट गई।*
*घटना के वावजूद भी प्रार्थी ने अपनी सेवा जारी रखी व बर्रा थाने में मामले की जानकारी दी* *पर उन्होंने गुजैनी चौकी को *स्थान्तरित किया लभी तक कोई *भी कार्यवाही नहीं हुई।*
*अब देखना है कोरोना की इस महाजंग मे योगदान दे रहे योद्धा को न्याय मिलेगा या दबंगो के* *दबाव के चलते प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा।*
*लगातार दबंग होमगार्ड को अपने दबाव में लेने का प्रयास कर रहे है कि पीड़ित कोई कार्यवाही *न करे।*
*चौकी इंचार्ज सुभाष चन्द्र लगातार मामले को दबाने के प्रयास में लगे है।*
*होमगार्ड को अपशब्द कह कर दबाने के प्रयास में*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...