यौन शोषण के आरोप में बीजेपी MLA गिरफ़्तार, कांग्रेस बोली- इसके समर्थन में रैली कब निकलेगी?

*यौन शोषण के आरोप में बीजेपी MLA गिरफ़्तार, कांग्रेस बोली- इसके समर्थन में रैली कब निकलेगी?*


12/05/2020   M RIZWAN


झारखंड के बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी संगीत की अदालत में सरेंडर कर दिया। अदालत ने विधायक को जेल भेज दिया है। ढुल्लू महतो पर रेप का आरोप भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री रह चुकी एक नेता ने लगाया है।


बता दें कि बीजेपी विधायक पर बीजेपी की ही जिला मंत्री रह चुकी एक नेता ने एक साल पहले यौन शोषण का आरोप लगाया था। उस समय झारखंड में इसको लेकर सियासी बवाल मचा था।


राज्य में तब बीजेपी की रघुबर दास सरकार थी। रघुबर सरकार के दबाव में पुलिस ने महतो की गिरफ्तारी नहीं कि थी। हालांकि बाद में महिला नेता ने बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।


वहीं बीजेपी विधायक की इस गिरफ्तारी पर यूथ कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट पर फोटो शेयर कर लिखा- अब देखना है की विशेष पार्टी के कार्यकर्ता आरोपी के समर्थन में कब रैली निकाल रहे हैं ?


https://twitter.com/IYC/status/1259772028258709504?s=19


बता दे कि झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर धनबाद पुलिस ने पिछले वर्ष विधायक के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया था। यही नहीं रघुबर दास सरकार में ढुल्लू महतो ने कई बड़े कोयला ट्रांसपोर्टरों को धमकाकर वसूली करने का भी आरोप लगा था। सूत्रों के मुताबिक लेकिन सरकार के इशारे पर उनपर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती थी।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...