*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*उत्तराखंड दूसरों की सुरक्षा की लिए गए सिपाही ने गवाही अपनी जान*
*देहरादून करोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना फाइटर रो में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो रात दिन ड्यूटी कर इस महामारी से लोगों को बचाने में लगे हुए हैं ऐसे ही एक कोरोना फाइटर कि आज देहरादून में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है।*
जानकारी के मुताबिक सिपाही संजय गुर्जर सोमवार रात को पीपीई किट लेकर क्वारर्टिंग व सेनेजी सेंटर गया था वहां से लौटते वक्त प्रेम नगर क्षेत्र में बिमोरली वहां गंभीर रूप से घायल हो गया संजय को आनन-फानन में सेनेर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया आज मंगलवार को दोपहर के समय सिपाही ने दम तोड़ दिया और उत्तराखंड ने एक कोरोना वीर को खो दिया। दूसरों को कोरोना से बचाव के लिए पीपीई। कीट की सुरक्षा देने गया यह सिपाही खुद के जीवन की रक्षा नहीं कर पाया मृतक सिपाही 2006 बैच का था उसकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी सिपाही के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है*