उन्नाव,कानपुर सीमा सील होने के कारण लाखों की तादाद मे फंसे प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए तरस रहे है।

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖




 *उन्नाव,कानपुर सीमा सील होने के कारण लाखों की तादाद मे फंसे प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए तरस रहे है*


*उन्नाव,/प्राप्त जानकारी के अनुसार जब से बिल्हौर ,बांगरमऊ सीमा सील हो गई है तब से लाखो की तादाद मे प्रवासी मजदूर फंसे हुए है फंसे हुए मजदूरो को न तो सरकार की तरफ से अब तक भोजन आदि की कोई ब्यवस्था की गई।जब की मजदूर सरकार से गुहार लगा रहे है अगर हम मजदूरो की कोई ब्यवस्था नही हो पा रही है।तो हम लोगो को हमारे हाल पर छोड दीजिए अौर हम सभी मजदूरो को अपने अपने घर को जाने दीजिए लेकिन इन मजदूरो की शासन प्रशासन का कोई भी हुक्मरान सुनने को तैयार न ही है ये आजाद भारत की सबसे बडी त्तासदी है जो मजदूर पलायन करने के बावजूद अपने घरो तक पहुंच नही पा रहे है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...