सपा विधायक ने दी गिरफ्तारी, निजी मुचलका भरकर थाने से हुई जमानत*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



*सपा विधायक ने दी गिरफ्तारी, निजी मुचलका भरकर थाने से हुई जमानत*


*कानपुर। ब्रह्मलीन हुए शोभन सरकार की जल समाधी के समय उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने गुरुवार को कार्यवाही की थी। चौबेपुर थाना अध्यक्ष व बीट प्रभारी समेत *महिला दरोगा ने 4100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके चलते आज सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने चौबेपुर थाने जाकर अपनी गिरफ्तारी दी। उसके बाद चौबेपुर पुलिस ने विधायक को निजी *मुचलके पर छोड़ा।*
*पूरे मामले पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जब जनप्रतिनिधि मौजूद थे तो मुकद्दमा अज्ञात लोगों के* *खिलाफ क्यूँ ? मैंने अकेले थाने आकर अपने को पेश किया ताकि पुलिस को इस आपातकाल में परेशानी का सामना न करना पड़े।*




*मैंने अकेले आकर सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए अपनी जमानत करा ली है। परन्तु यह सोचनीय है कि एक संत मुख्यमंत्री के द्वारा इतने महान संत के गोलोकधाम जाने पर कोई टिप्पड़ी नहीं की गयी। संभवतः कारण ये हो सकता है कि श्री शोभन सरकार के आदेश पर सपा सरकार में बहुत कार्य हुए थे, श्री शोभन सरकार की विकास परक सोच का लाभ लाखो ग्रामीणों को मिलता रहा है और इसलिए इस क्षेत्र में उन्हें भगवान तुल्य माना गया है। उन्होंने जल समाधि में शामिल हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोग अपनी अपनी अकेले आकर गिरफ्तारी दे। पुलिस का सहयोग करें।*
*आपको बताते चलें कि शोभन सरकार स्वामी विरक्तानंद के ब्रह्मलीन होने के बाद जुटे श्रद्धालुओं के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत चार मुकदमे दर्ज कराए हैं। सभी पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...