प्रेमिका से मिलने पहुंचे थे भाजपा नेता, अचानक घर पर पति आ गया , तो बालकनी से लगा दी छलांग

प्रेमिका से मिलने पहुंचे थे भाजपा नेता, अचानक घर पर पति आ गया , तो बालकनी से लगा दी छलांग


 


24/05/2020  मो रिजवान 


 


भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्र प्रकाश कथूरिया ऑफिस के काम से महिला सहकर्मी से मिलने उसके सेक्टर-63 स्थित सीएचबी फ्लैट में गए थे इसी दौरान बीजेपी नेता के साथ अजीब घटना हो गई. इस दौरान किसी ने महिला के घर की डोर बेल बजाई, कथूरिया उस व्यक्ति से मिलना नही चाहते थे इसलिए उन्होंने पिछली साइड से कपड़ों की रस्सी के सहारे उतरने का प्रयास किया और इसी दौरान वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि चंद्र प्रकाश कथूरिया देर शाम सेक्टर 63 स्थित सोसाइटी के हाउस नंबर 2214 में पहुंचे थे. वह यहां पर रहने वाली अपने एक महिला मित्र और सहकर्मी से मिलने आए थे. इसी बीच घर के मेन डोर पर किसी ने बेल बजाई. कथूरिया गेट पर आए शख्स से मिलना नहीं चाहते थे.



इसी के चलते कथूरिया घर के पिछले हिस्से की बालकनी से कपड़े की रस्सी बंध नीचे उतरने लगे. इस दौरान वह गिर गए और उन्हें गंभीर चोट आई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कथूरिया को पीजीआई में दाखिल करवाया. हॉस्पिटल में उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर बताया गया.


हालांकि अभी तक गंभीर चोट होने के चलते पोलिस ने उनका बयान नहीं लिया हैं. आपको बता दें कि चंद्र प्रकाश कथूरिया हरियाणा के करनाल स्थित सेक्टर 13 के रहने वाले है और बीजेपी के बड़े नेता है. इसके आलावा कथूरिया शुगर फेड के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं.


इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. एक वीडियो उस समय का है जब कथूरिया ने छलांग मारी और नीचे गिर गए. वीडियो बनाने वाला शख्स उनके कह रहा है कि कथूरिया साहब की हाल है, क्यों छलांग मारी दूजी मंजिल से, क्यों मारी.  यह बीजेपी लीडर है कुड़ी लेकर बड़या सी इत्थे. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.



वहीं एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जो घर के अंदर से बनाया गया है. इस वीडियो में बीजेपी नेता जिस महिला से मिलने गए थे वह नजर आ रही हैं. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



वह महिला वीडियो बनाने वाले शख्स से अपनी गलती मानती हुई बार-बार माफ़ी मांग रही है और उनके बीच काफी ग’ली-गलौ’च भी हो रही हैं. संभावनाएं जताए जा रही हैं कि यह शख्स उस महिला का पति है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी हैं.


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...