*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*पत्नी और बेटी के साथ समूहिक बलत्कार, पति सहित तीनो की गला रेतकर हत्या, मीडिया में सन्नाटा*
*उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र में आंधियारी गांव में बुधवार की देर रात दंपती और उनकी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। किशोरी का शव उसके बिस्तर पर बिना कपड़ों के मिला, इस वजह से उसके साथ गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। घटना के वक्त मकान के अलग-अलग कमरों में दंपती के पांच बच्चे और सो रहे थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक भी नहीं लगी। गुरुवार सुबह पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई।*
*दुख होता है ऐसी घटना सुनकर कालेजा फट जाता यूपी में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं, नंदलाल यादव, उनकी पत्नी और बेटी का *रेप करके हत्या।*
*ये गाड़ी में रक्खा हुआ शव है जिसमे एक पति पत्नी का और* *एक बेटी का शव है,जो अपने घर पर सो रहे थे। पति पत्नी बाहर और बेटी अंदर दरिंदो ने पहले उन दोनों का गला काट दिया उसके बाद अंदर सो रही बेटी का रेप किया जिसका अर्धनग्न शरीर मिला उसके मुंह मे कपड़ा भरा हुआ था, अभी पुलिस पता नही लगा पाई है कि वो जल्लाद कौन है जिनके अंदर ऐसी घटना करने का साहस आया और एक गरीब मजदूर परिवार को मौत के घाट उतार दिया, उसका कसूर क्या होगा जो अपने परिवार वालों को मजदूरी कर के खिलाता होगा शर्म करो खबर इलाहाबाद की है जिसका कुछ दिन पहले कामकरन करके प्रयागराज भले ही रख दिया योगी सरकार ने लेकिन अपराधों का बोलाबला है। कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी जिसका सिर धर से अलग कर दिया गया था।*
*खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां और हैं। नंदलाल यादव अपना पुश्तैनी मकान छोड़कर गांव से कुछ दूर पर स्थित खेत में मकान बनाकर परिवार समेत रहता था। बुधवार रात पति-पत्नी खेत की रखवाली करने के लिए घर के बाहर सो रहे थे। सभी छह बच्चे मकान के अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। गुरुवार की सुबह पता चला कि घर के बाहर पति-पत्नी और एक कमरे में 16 साल की बेटी का शव पड़ा है। तीनों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।*
*पुलिस का कहना है- लड़की अपने कमरे में सोई हुई थी। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, ऐसी आशंका है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। हालांकि अभी तक पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि हत्या की वजह क्या है। एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी का कहना है कि फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह और हत्यारों के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हत्या के समय घर के बाकी लोगों को इसकी भनक कैसे नहीं लगी।*🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️