पनकी में किन्नर की हत्या से मचा हड़कंप

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



*पनकी में किन्नर की हत्या से मचा हड़कंप  ऐसी कौन सी वजह थी जो किन्नर की हत्या कर दी गई खुलेआम* 
    


         *कानपुर. पनकी मंदिर के समीप बीती रात दोस्तों के मध्‍य शराब पीने के विवाद में किन्नर काजल व उसके साथियों में झगड़ा एवं मारपीट हो गयी जिसमें किन्नर काजल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले को लेकर पनकी थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के आधार पर पनकी थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कानूनी कार्यवाही प्रारम्‍भ कर दी।*



*जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र में पनकी चौकी के पीछे रोहिणी अपने गुरु काजल के साथ रहती थी। बीते बुधवार की शाम को किन्नर काजल के पास शीलू, मोनू काड़ियाँ और उसका भाई शराब पी रहे थे। उसी बीच तीनों ने काजल का मोबाइल ले लिया और उससे बात करने लगे। तभी रोहिणी किन्नर ने उनसे कहा की मेरी बड़ी बहन का फोन आ रहा है मोबाइल दे दो। इस बात पर तीनों झगड़ने लगे, जब काजल ने देखा तो उसने रोहिणी को उनसे बचाया। इसके थोड़ी देर बाद काजल व रोहिणी दोनों दबंगों के घर उलाहना करने गए और उनकी शिकायत बताई। तभी वह तीनों लोग निकल कर आए और उन्होंने काजल को ताबड़तोड़ मारना पीटना चालू कर दिया, रोहिणी ने बीच-बचाव किया लेकिन मारपीट के दौरान ही काजल की मौत हो गई।*


*सूचना के आधार पर पनकी थानाध्‍यक्ष शैलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कानूनी कार्यवाही प्रारम्‍भ कर दी। थानाध्‍यक्ष ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...