आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ
➖➖➖➖➖➖➖➖
खबर फतेहपुर
नियमो को ताक पर रखकर हो रहा यमुना में मानक के विपरीत खनन
मझगंवा मोरम खदान में यमुना की जलधारा के करीब भारी मशीनों से हो रहा खनन
फतेहपुर जनपद के किशनपुर क्षेत्र के यमुना घाट मझगंवा पर नियमों को ताक पर रखकर लगातार भारी मशीनों के जरिए रातो दिन रेत का खनन किया जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में बाढ़ का खतरा भी पैदा हो रहा है।
कुछ माह पहले खागा तहसील क्षेत्र के कई घाटों में खनन आयुक्त व जिला प्रशासन का अवैध खनन को लेकर छापामारी कर कई दर्जनों वाहनों को प्रशासन की सुपुर्दगी में ले लिया था सीज करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई थी लेकिन अब फिर बड़े पैमाने पर मझगंवा खदान में यमुना का सीना छलनी किया जाने लगा है। यमुना से रेत के ओवरलोड वाहन आराम से पुलिस चौकी व थाने के बगल से निकल रहे हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है आपको बता दें जिले में प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद किशनपुर थाना क्षेत्र के मझगंवा बालू खदान में मानक के विपरीत अबैध खनन जारी है अवैध खनन और ओवरलोडिंग बंद करने को लेकर सरकार भले ही सख्त हो, लेकिन खनन माफियाओं के आगे सरकार की सख्ती बेअसर साबित हो रही है किशनपुर थाना क्षेत्र के मझगंवा मौरंग खदान में एनजीटी के मानकों को ताक पर रख कर बड़ी पोकलैंड मशीनों से गहरा खनन बदस्तूर जारी है लोगो की माने तो गहरा खनन कर भारी गड्ढों में जेसीबी से बोगदा मिट्टी आदि डालकर बराबर कर देते हैं वंही जानकारों की माने तो घाट के संचालक द्वारा निर्धारित रकम अदा करने के बाद मशीनों से मनचाही मौरंग लोडिंग भारी मशीनों से अवैध खनन की खुली छूट है.