नेताओं के लिए लॉकडाउन बना मजाक, भाजपा की मंत्री ने की मंदिर में जाकर की पुजा
19/05/2020 मो रिजवान
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन को नेताओं ने मज़ाक बनाकर रख दिया है। जहां लॉकडाउन की वजह से मजदूर अपने घरों को नहीं पहुँच पा रहे है। वहीं नेता लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है। लेकिन इनको रोकने वाला कोई नहीं है।
ताजा मामला हरियाणा में भाजपा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा से जुड़ा है। जिनके लिए मंदिर के कपाट खोले गए और उनके द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। इसका वीडियो अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रविवार की बताई जा रही है।
मंदिर के पुजारी प्रेम शंकर शास्त्री का कहना है कि हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा आयोजित की थी। यूं तो मंदिर लॉकडाउन के दौरान से ही बंद है लेकिन राज्यमंत्री पहुंची तो पूजा करवाई गई थी। यह पूजा विश्वशांति के लिए आयोजित की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा कुरुक्षेत्र रोड स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाने पहुंची थी। इस दौरान मंदिर के कपाट खुलवाए गए और पूजा अर्चना आयोजित की गई। इसका पूरा वीडियो बनाया गया।