नहर में शव फेंक कर अज्ञात हुवे फरार पुलिस कर रही है तलाश

कानपुर


नहर में शव फेंक कर अज्ञात हुवे फरार पुलिस कर रही है तलाश



दिनांक 26-05-20 को थाना क्षेत्र पनकी पर सूचना प्राप्त हुई थी, कि कुछ लोग हत्या कर एक शव पनकी नहर मे फेंक कर स्कार्पियो गाड़ी से भाग गये हैं। इस सूचना पर डीआईजी/एसएसपी महोदय द्वारा तत्काल वाहन चैकिंग के आदेश सभी थानों के लिए दिये गये, संघन चैकिंग के दौरान दोनो अभियुक्तो को मय स्कार्पियो गाड़ी सहित थाना शिवराजपुर के पास चौबेपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर महोदय द्वारा गिरफ्तार करने वाले थानाध्यक्ष चौबेपुर  विनय कुमार तिवारी व उनकी पुलिस  टीम को 10,000/-रु0 पुरुस्कार घोषित किया गया।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...