लॉकडाउन में गरीब परेशान, उन्हें आसानी से राशन कार्ड उपलब्ध कराए सरकारः ललित मोहन*

*लॉकडाउन में गरीब परेशान, उन्हें आसानी से राशन कार्ड उपलब्ध कराए सरकारः ललित मोहन*


14/05/2020  M RIZWAN 



वंचित समाज पार्टी के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन ललित सिंह ने लॉकडाउन में राशन कार्ड नहीं होने के कारण गरीब परिवार भूखमरी का शिकार हो रहे खास कर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वे सरकारी सहायता राशन एवं राशि लेने से वंचित हो रहे हैं.



ललित सिंह ने कहा कि राशन कार्ड बनाना गरीबों के लिए एक जटिल प्रक्रिया है, जिस कारण से राशन कार्ड से वंचित परिवार डीलर के साथ ही प्रखंड एवं ज़िला के आपूर्ति पदाधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. खास कर लॉकडाउन में प्रवासी दिहाड़ी मजदूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वे ज्यादा परेशानी में है.


उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं जिन्हें 14 दिनों तक के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है वहीं पर जिनके पास राशन कार्ड नहीं उन्हें राशन कार्ड दिया जाए. जिससे वे राशन कार्ड बनाने के जटिल प्रक्रिया से बच सकें.


राशन कार्ड बनाने में बिहार सरकार के पदाधिकारी जिस प्रकार से असंवेदनशील है जिस कारण से सरकारी सहायता से वंचित हो रहे परिवार भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. सरकार को राशन कार्ड बनाने में उदारता दिखानी चाहिए.


ललित मोहन ने कहा कि सांसद, विधायक, वार्ड पार्षद, मुखिया, जिला पार्षद एवं पंचायत के वार्ड सदस्य के अनुशंसा पर तत्काल प्रभाव से वंचित परिवार का राशन कार्ड बनाने के लिए सरकार को सकारात्मक पहल करनी चाहिए.


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...