लॉकडाउन 4.0 पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- ये असंवैधानिक और बिना योजना के उठाया गया कदम

लॉकडाउन 4.0 पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- ये असंवैधानिक और बिना योजना के उठाया गया कदम


 


18/05/2020  M RIZWAN 


 



तेंलगाना के हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा है कि बिना गरीब की सोचे उठाया गया एक असंवैधानिक कदम है। सरकार को कोई अंदाजा नहीं है कि किस तरह की मुश्किल का सामना गरीब कर रहा है और इससे वो ज्यादा परेशानी में आएगा।




बिना सुझाव के बढ़ाया जा रहा लॉकडाउन


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बिना किसी सुझाव के असंवैधानिक तरीके से लॉकडाउन को आखिरी वक्त में बढ़ाया जा रहा है। ये गरीबों के दर्द को और अधिक बढ़ा देगा। साथ ही इसने राज्यों को भी संकट में डाल दिया है। लॉकडाउन को लेकर फैसला राज्यों को करना चाहिए और केंद्र को पर्याप्त वित्तीय सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए, तब इसे संवैधानिक कहा जाएगा लेकिन हो इसका उल्टा रहा है। केंद्र राज्यों की पैसे की मांग को भी अनदेखा कर रहा है।


 


कई विपक्षी नेताओं ने भी साधा निशाना


लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर कई विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, लॉकडाउन 4.0 के इस बद से बदतर हालात में भी प्रदेश सरकार सोच रही है कि 'सब नियंत्रण में है'। अगर सरकार इसे व्यवस्था कहती है तो फिर उसे त्यागपत्र दे देना चाहिए. कहीं गौशाला तक में लोग रोक के रखे जा रहे हैं, तो कहीं सीमाओं पर बच्चे बिलख रहे हैं। क्या इसी नये रूप-रंग की बात हुई थी।



31 मई तक चौथा लॉकडाउन


बता दें कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन 3 की मियाद 17 मई को खत्म हुई है। जिसके बाद लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू हुआ है, जो 31 मऊ तक चलेगा। ये लॉकडाउन 14 दिन का होगा। इस बार नियमों में कई बदलाव है। जैसे इस दफा इलाकों को तीन जोन नहीं बल्कि 5 जोनों में बांटा गया है। अब शहरों को रेड, ऑरेंज, ग्रीन, कंटेनमेंट (रोकथाम) और बफर जोन में बांटा गया है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...