*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*लखनऊ*
*कोरोना महामारी के चलते DCP वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लगातार सड़को पर जनता वा पुलिस टीम को जागरूक करते आ रहे नज़र।*
*DCP वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ थाना ठाकुरगंज, थाना चौक क्षेत्र में किया पैदल रुट मार्च।*
*रुट मार्च के ज़रिए IIM रोड, भुवर चौकी ,बालागंज, रिंग रोड वा अन्य इलाकों में पुलिस बैरियर किये चेक।*
*बैरिकेटिंग पर चेकिंग करने वाली पुलिस टीम को कोरोना महामारी से सतर्क रहने की अपील करते DCP आये नज़र।*
*इसके साथ ही पुलिस टीम को किया ब्रीफ।*
*अनावश्यक सड़को पर घूम कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर DCP ने दिया सख्त कार्यवाही के निर्देश।*
*रुट मार्च के बाद तहसीनगंज चौराहे पर DCP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने खुद फालतू आने जाने वालों की गाड़ियों के कटवाए चालान वा कई गाड़ियां की सीज और साथ ही घर पर सुरक्षित रहने की अपील की।*
*DCP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के साथ ACP चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी, इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा वा भारी पुलिस बल रहा मौजूद।*