कोरोना को बढ़ावा दे रहे हैं अवैध वेंडर

कोरोना को बढ़ावा दे रहे हैं अवैध वेंडर


कानपुर रेलवे स्टेशन के पास झकरकटी कटी पुल के नीचे से रेलवे लाइन में श्रमिक ट्रेनों में पानी, बिस्कुट, मसाला, नकली, कोल्ड ड्रिंक,अवैध वेंडर श्रमिक ट्रेनों पर रेल आउटर पर रुकने पर ऊंचे दामों पर खानपान की चीजें श्रमिक मजदूरों को बेच रहे हैं।



 जहां एक तरफ रेलवे अधिकारी व रेलवे प्रशासन श्रमिक ट्रेन स्टेशन पर आने पर उनकी थर्मल स्कैनिंग वह मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करा रहे हैं। तो वहीं आउटर पर खड़ी श्रमिक ट्रेनों पर अवैध वेंडर खानपान की चीजें बेच रहे हैं और कहीं ना कहीं कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं। आउटर पर ट्रेनों का सिग्नल ना मिलने के कारण या अवैध वेंडर फायदा उठाते हैं ताजा मामला कानपुर सेंट्रल स्टेशन से कुछ दूरी पर झकरकटी, पुल के नीचे से 40 से 50 लोग अवैध वेंडरिंग कर रहे हैं।


आखिर रेलवे पुलिस को आउटर पर बेच रहे यह अवैध वेंडर क्यों नहीं दिखते हैं क्या रेलवे प्रशासन इन अवैध वेंडरों से कोरोना जैसी महामारी को बढ़ावा दे रहा है


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...