कितनी मिन्नतों से एक रोड की सौगात मिली थी लेकिन 2 महीनों में घोटालो की मेहनत रंग लाई

*_दीपक शुक्ला_* 
*_एन्टी करप्शन इंडिया_* 
*_न्यूज कानपुर_*
■■■■■■■■■■■■■■■■
*कितनी मिन्नतों से एक रोड की सौगात मिली थी लेकिन 2 महीनों में घोटालो की मेहनत रंग लाई* ।



*माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक अमृत योजना के तहत पूरे देश मे* *कार्य कराया जा रहा है* । *लेकिन कुछ लोगों की मिलीभगत से मोदी जी की योजनाओं पे पानी फेरा जा रहा है* । 
*ऐसा ही एक मामला  मकड़ी खेड़ा अग्निहोत्री नगर कानपुर में झंडा चौराहा पे लगभग 2 माह पूर्व इस रोड का*
*निर्माण अमृत योजना के अंतर्गत कराया गया था लेकिन 2 माह में ही रोड दरक गयी साथ ही रोड का एक बड़ा कोने का भाग वो जमीन के अन्दर चला गया मानो उसमे सुरंग बना दी गयी हो* ।



रही बात अमृत योजना की तो सर्वे में पाया ये गया कि मकड़ी खेड़ा में जो भी अमृत योजना के अंतर्गत निर्माण हुए है सभी मे बहुत बड़ी मात्रा में घोटालो की बू आने लगी है यहाँ बु आने लगी का पर्याय कार्य सही से न करवाने को बोला गया है ।अमृत योजना के द्वारा हुए कार्यो को मानक के अनुरूप नही किया गया है इससे यही प्रतीत होता है कि इन घोटालो   जो भी ठेकेदार संलिप्त है उन्हें अपनी जिम्मेदारी लेते हुए उन कार्यो को दुबारा मरम्मत कराए क्योकि सही तो कर नही सकते पूरे ही क्षेत्र में इसी तरह से कार्य होता हुआ आया है ।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...