कानपुर:-
मुस्लिम समुदाय के लिए कल का दिन एक बहुत बड़ा दिन है क्योंकि कल ईद का त्यौहार है। जिस दिन मुस्लिम समुदाय के सभी लोग बहुत हर्ष और उल्लास के साथ त्यौहार मनाते हैं।
परंतु देश की इस समय की परिस्थिति को देखते हुए यह कहना ठीक ही होगा की इस बार ईद का त्यौहार उस तरह नहीं मनाया जा पाएगा, जैसे हर साल मुस्लिम भाई बहन बनाते थे। पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है जिसके चलते समस्त देश में लॉक डाउन है।
जैसे कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग करें जिससे इस वायरस से बचा जा सके। क्योंकि ईद का त्यौहार नमाज अदा करके और लोगों के गले मिलकर मनाया जाता है। करोड़ों लोग इस त्यौहार को एक साथ सामूहिक खान पीन के साथ मिलते जुलते हैं। परंतु इस समय की सच्चाई को देखते हुए सभी मुस्लिम भाई बहनों से सरकार द्वारा यह अपील है व मुस्लिम समुदाय के मोज्जीस लोगो व रहनुमाओं ने भी आवाम से यह विनती की है। की सभी भाई बहन अपने परिवारों के साथ घर में ही ईद मनाए। और सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क और हाथ धोने का खासा ध्यान रखें, घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
इसी तर्ज पर एंटी करप्शन इंडिया के ब्यूरो चीफ कानपुर सैयद शादाब हसन ने कानपुर शहर के कई मौजिस लोगो से बात करी जिस पर लोगों ने शहर की आवाम से यह अपील कि शहर के सभी मुस्लिम भाई बहनों से अनुरोध है कि वह कल ईद को अपने घरों में ही मनाएं और लॉक डाउन का पालन करें। कानपुर शहर से क्या निवेदन किया यह तस्वीरों में देखें।