आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ
➖➖➖➖➖➖➖➖
कानपुर सेंट्रल में भूखे यात्री खाना देख मचाई लूट खाने को लेकर हुई मारपीट
कानपुर
करोंना के चलते लगी पाबंदी ने आज इंसान को इंसान का दुश्मन बना दिया आज कानपुर सेंट्रल में ऎसा ही एक मामला देखने को मिला जहां आज प्लेटफार्म नम्बर 9में गुजरात से आई ट्रेन के यात्रियों में खाने को देख लूटमार व मारपीट तक हों गई ट्रेन सीतामणी जा रही थी। यात्रियों के अनुसार पूरे सफर में उन्हें खाना कहीं नही मिला यहां तक यात्रियों ने प्यास बुझाने के लियें ट्रेन में बने टॉयलट का पानी पिया आज जैसे ही ट्रेन प्लेट फार्म नम्बर 9पर रुकी यात्री खाने की ट्राली देख टूट पड़े औऱ खाने के पैकेट के लियें छीनाझपटी शुरू हों गई व यात्री आपस में मारपीट तक को उतारू हों गये तदुपरांत यात्रियों ने हंगामा काटा व खाने की मांग पर अड़ गये बवाल देख रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूल गये