कानपुर में तालियों की गूंज के साथ 2 सिपाहियों समेत 7 स्वस्थ हुये मरीजों को डाक्टरों ने किया डिस्चार्ज।

*Kanpur- तालियों की गूंज के साथ 2 सिपाहियों समेत 7 स्वस्थ हुये मरीजों को डाक्टरों ने किया डिस्चार्ज।*



*May 9, 2020 •  KANPUR NEWS*
 
*कानपुर में डाक्टरों की मेहनत रंग ला रही है कोरोना पाजटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है शनिवार को काशीराम हॉस्पिटल से 2 सिपाहियों समेत 5 मरीजों को डाक्टरों और स्टाफ ने तालिया बजाकर हॉस्पिटल से विदा किया शहर में पहले पुलिसकर्मी के रूप में अनवरगंज से पाजटिव आये सिपाही और उसेक साथी को डाक्टरों ने तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया इनके साथ एक महिला समेत 3 लोग और ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।*
     
      *हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर आरपी यादव ने इन सभी को घरो में आइसोलेशन में रहने और सतर्क रहने का फार्म भरवाकर डिस्चार्ज किया जिले में अबतक 58 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। डॉ आरपी यादव ने बताया की शनिवार को काशीराम चिकित्सालय रामादेवी से से 5 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए है वही सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने बताया आज कुल 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।



Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...