*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*कानपुर- चकेरी का वसूली बाज दारोगा सस्पेंड, DIG ने पैसा लेकर पास बनाने के मामले में की कार्यवाही।*
*कानपुर-कानपुर-कोरोना संकट काल मे सब्जी और फल का ठेला लगाने की मंजूरी पास के लिए खुलेआम 100से 200 रुपए की वसूली के वायरल वीडियो के मामले में चकेरी थाने के रामादेवी चौकी इंचार्ज हरिओम गौतम को डीआईजी अनन्तदेव ने सस्पेंड कर दिया है।*
*कोरोना महामारी के समय जहाँ पूरे प्रदेश और जिले से पुलिस के अच्छे कार्यो की खबरे रोज सामने आ रही है तो वहीं कानपुर के* *चकेरी थाना क्षेत्र से खाकी को कलंकित करने वाला एक वीडियो सामने आया है। चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में उनका कारखास गरीब ठेले वालो का पास बनाने के नाम पर वसूली कर रहा था और चौकी इंचार्ज मूक दर्शक बने बैठे थे।
दरअसल कोरोना महामारी के इस विकट समय मे गरीबो के रोजगार बन्द है तो लोग सब्जी और फल बेंचकर अपना और परिवार का गुजारा करने का प्रयास कर रहे है लेकिन चकेरी थाने की रामादेवी चौकी इंचार्ज अपने संरक्षण में वसूली करवाकर गरीबो के इस अधिकार पर भी डांका डालने का काम कर रही है ।संकट के समय मे भी असहाय गरीब लोगों से पास बनाने के नाम पर वसूली की जा रही है।मामले की शिकायत आदर्श व्यापार मंडल द्वारा पुलिस को वसूली का वीडियो ट्वीट कर शिकायत की गई थी जिसपर संज्ञान लेकर कार्यवाही की गयी है।