जुही थाने में तैनात सिपाही ने किदवई नगर क्षेत्र में राहगीर को मारी जोरदार टक्कर।  

आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ
➖➖➖➖➖➖➖➖




कानपुर दर्दनाक दुर्घटना 


 तेज रफ्तार कार का कहर 



जुही थाने में तैनात सिपाही ने किदवई नगर क्षेत्र में राहगीर को मारी जोरदार टक्कर।



 
 राहगीर की हुई मौके पर दर्दनाक मौत। 


कार चला रहे सिपाही के साथ बैठी थी उसी थाने की एक महिला सिपाही। 


मौके पर पुलिस प्रशासन हुआ इकठ्ठा।


 सूत्रों की मानें तो नशे की हालत में सिपाही चला रहा था तेज रफ्तार कार। 


 एक्सीडेंट करने वाले सिपाही की कार में बैठी महिला कांस्टेबल को ले गई गुपचुप तरीके से पुलिस। 


 सूत्रों की माने तो एक्सीडेंट करने वाले चालक सिपाही को बिना मेडिकल के ही मौके से हटाया गया


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...