जिलाधिकारी, डीआईजी /एसएसपी ने मंधना स्थित रामा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

आशू यादव


जिलाधिकारी, डीआईजी /एसएसपी ने मंधना स्थित रामा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण



 जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी /एसएसपी श्री अनन्त देव  महोदय ने मंधना स्थित रामा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड  का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर कुल  भर्ती मरीजों की संख्या के विषय में जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर स्टाफ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 11 कोविड पॉजीटिव मरीज भर्ती है ,जिसमें *अब तक 48  मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है।सभी मरीजो को समय से खाना पानी तथा सभी मरीजों को काढ़ा भी दिया जा रहा है ।जिलाधिकारी महोदय ने मरीजों से मिलने हेतु आईसोलेशन वार्ड पहुचे वहां उन्होंने  भर्ती मरीजों से बात की कि उन्हें खाना, पानी मिल रहा है कि नही ,इस पर वहां उपस्थित सभी मरीजों ने कहा कि उन्हें खाना पानी तथा आवश्यक सामग्री  उपलब्ध हो रही है किसी *प्रकार की कोई समस्या नहीं है। *जिलाधिकारी महोदय ने *मेडिकल टीम का धन्यवाद देते *हुए कहा कि आप ही हमारे *असली कोरोना फाइटर्स हो


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...