फ़ेक न्यूज़ फैलाने के मामले में अब संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज,कहा बेहूदा…

*फ़ेक न्यूज़ फैलाने के मामले में अब संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज,कहा बेहूदा…*


 


10/05/2020  M RIZWAN 


 


को’रोना सं’क्रमण और लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में मचे हाहा’कार के दौरान भी पार्टी विशेष के नेताओं और कुछ मीडिया चैनलों द्वारा फ़े’क न्यूज़ चलाए जाने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।जब मज़दूर अलग अलग राज्यों से हज़ारों किलोमीटर का सफ़र पैदल करने को म’जबूर हो रहे हैं एवं सड़क दुर्घ’टनाओं का शि’कार हो कर अपनी जा’न गँवा रहे हैं ऐसे में उनकी मदद का रास्ता निकालने की बजाय मीडिया द्वारा तरह तरह की झू’ठी ख़बरें चला कर तथा नेताओं द्वारा सां’प्रदायिक एंव मनगढ़ं’त आरो’प लगाने में इस तरह मस्त हैं जैसे की को’रोना से लड़ाई इसी तरह जीती जा सकेगी।


 


चूँकि बड़ी संख्या में लोग घरों में क़ैद हैं और इनमे नेतागण भी शामिल हैं।आम जनता तो को’रोना की दह’शत में एक एक पल बड़ी मुश्किल से का’ट रही है लेकिन नेतागण ऐसे समय में भी अपनी घ’टिया बयानबाज़ी से बाज़ नही आरहे हैं।भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा यूँ तो कई बार अपने अ’नापशनाप बयानों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं लेकिन इस बार उन्हें अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर एक फ़’र्ज़ी खबर को शेयर करना भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर भी संबित पात्रा बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं।


https://twitter.com/sambitswaraj/status/1258960046832193537?s=19


 


दरअसल हुआ ये कि ट्विटर के MP Congress के अधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट हुआ जिसमें कहा गया कि ‘’आज देश में कांग्रेस सरकार होती तो-हम टेस्ट, उपचार, व्यवस्था,राहत,मदद और तकनीकी में दुनिया में सबसे आगे होते’ अब इस ट्वीट को संबित पात्रा ने रीट्वीट करते हुए एक का’ल्पनिक आँक’ड़ा पेश किया जिसे आप नीचे दी गयी लिंक में पढ़ सकते हैं।संबित पात्रा द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद कोंग्रेस ने फ़ौरन स’ख़्त कदम उठाया।युवा कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Srinivas B V ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने शिकायत दर्ज करवा दी।


 



Srinivas B V ने संबित पात्रा पर एफ़आईआर दर्ज करवाने के बाद इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा की ‘’अगर आप ऐसी बेहू’दा हरकतें करेंगे,तो अब बख्शा नही जाएगा।देश के 2-2 पूर्व PM एवं कांग्रेस के खिलाफ इस अप’मानजनक ट्वीट को लेकर दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज।शीर्ष नेतृत्व और पार्टी के खिलाफ मानहानि वाली कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नही की जाएगी”।ये जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर घमासान जारी हो गया जो अब तक जाारी है।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...