दिल्ली:-
देशभर में कोरोनावायरस महामारी के चलते लोगों के अंदर एक डर बस गया है। और इस महामारी से बचने के लिए लोगों ने डॉक्टर को भगवान माना है यह बात भी सच है की डॉक्टरों ने अपनी जान पर खेलकर देश की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। परंतु बावजूद इसके कई ऐसे लोग हैं जो अपने मुनाफे के लिए इंसान और इंसानियत को तार-तार कर रहे हैं।
देशभर में कोरोना वायरस की टेस्टिंग कुछ सरकारी संस्थानों में की जा रही है वही एक प्राइवेट संस्थान भी है जो देश के अंदर एक बड़ा नाम रखता है डॉ लाल पैथ लैब समस्त देश में काम करती है और निजी होने के कारण अच्छी रकम भी वसूल करती है। देश का गरीब तबका सरकारी अस्पतालों के धक्के खा रहा है वही अमीर या फिर मिडिल क्लास वर्ग के लोग डॉ लाल पैथ लैब से कोरोना की जांच करवा रहे थे।
हाल ही में सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्रालय के सेक्रेटरी और अन्य ऑफिसर्स मौजूद रहे जिसमें यह वार्ता की जा रही थी की कोविड-19 के लिए क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं और आने वाले समय में क्या कार्य करें जाएंगे। वही मीटिंग के दौरान यह भी बताया गया की कोविड-19 के टेस्ट रिपोर्ट जो डॉक्टर लाल पैथ लैब से की जा रही है उसमें भारी गड़बड़ी देखने को मिली है। डॉ लाल पैथ लैब की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली है जिसके चलते लोगों की जान को जोखिम में डाला गया।
व सरकार ने डॉ लाल पैथ लैब की रिपोर्ट को नकारते हुए उसे गड़बड़ रिपोर्ट बताया। व बीते 24 घंटे की रिपोर्ट को खारिज किया।
पैसा कमाने की होड़ में कई बार यह देखा गया है की लोग देश और देश के लोगों के साथ गद्दारी कर देते हैं क्योंकि ऐसे लोगों के लिए सिर्फ पैसा ही सब कुछ है इंसान और इंसानियत को तार-तार करने में इन्हें समय नहीं लगता।