दिल्ली : मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

*दिल्ली : मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड*


 


09/05/2020  मो रिजवान



दिल्ली _दिल्ली मे एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें दिल्ली के सागर पुर मे भीड़ और  पुलिसकर्मी द्वारा एक मुस्लिम युवक को लाठी डंडो से बेरहमी से पीटते देखा गया ये वीडियो वायरल होते ही आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक आमानतुउल्ला खान ने अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली के एल,जी से मदद की गुहार लगाई थी ।


 


जिसमें आप विधायक आमनतुउल्ला खान  और द्वारका विधायक विनय मिश्रा की कोशिशों से पुलिस के आला अधिकारियों ने कमलेश नाम के पुलिस वाले को ससपेंड किया और इमरान के बयान पर उसके ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज की है और उसके ख़िलाफ़ DE भी शुर की, ये वही पुलिस वाला है जिसने कल दिल्ली के सागर पुर में इमरान को बुरी तरह पीटा था।



*ये जानकारी आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक आमनतुउल्ला खान ने अपने ट्वीटर पर देते हुए लिखा/_ हमारी और द्वारका विधायक विनय मिश्रा की कोशिशों से पुलिस के आला अधिकारियों ने कमलेश नाम के पुलिस वाले को ससपेंड किया और इमरान के बयान पर उसके ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज की और उसके ख़िलाफ़ DE भी शुर की, ये वही पुलिस वाला है जिसने कल दिल्ली के सागर पुर में इमरान को बुरी तरह पीटा था।*
https://twitter.com/KhanAmanatullah/status/1258852590235811840?s=19


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...