देश में चली पहली यात्री ट्रेन: तेलंगाना से मजदूरों को लेकर ट्रेन रांची के लिए रवाना

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


 


*देश में चली पहली यात्री ट्रेन: तेलंगाना से* 
*मजदूरों को लेकर ट्रेन रांची के लिए रवाना*


 



      *हैदराबाद। कोरोना महामारी के चलते देश में लागू लाॅकडाउन में यात्रियों ट्रेनों के बंद होने के बाद आज पहली यात्री ट्रेन चली। हैदराबाद से रांची के लिए पहली ट्रेन चली। मजदूरों की वापसी के लिए चली ट्रेन। आज सुबह लिंगमपल्ली स्टेशन से ट्रेन खुली। 24 कोचों के साथ ट्रेन झारखंड के लिए रवाना। हटिया स्टेशन पर क्वांरटीन में रखने की व्यवस्था। आज रात 11 बजे रांची पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...