देश की राजधानी दिल्ली कि जामा मस्जिद पर पसरा हुआ है सन्नाटा।

दिल्ली:-


देश की राजधानी दिल्ली कि जामा मस्जिद पर पसरा हुआ है सन्नाटा। 



लॉक डाउन के बाद समस्त देश में लॉक डाउन का असर देखा जा सकता है। कई जगहों पर यह देखा गया है कि धार्मिक बड़े त्योहारों में भी लॉक डाउन के चलते सूनापन पसरा हुआ है। देश में मूल रूप से जब भी धर्म की बात की जाती है तो 4 धर्म के नाम अक्सर लिए जाते हैं हिंदू मुस्लिम सिख इसाई। 



मुस्लिम समुदाय के रमजान चल रहे हैं जिसके चलते आज मुसलमान समुदाय के लोगों के लिए एक बड़ा दिन था।‌ जिसे वह बोलते हैं अलविदाई जुम्मा यह रमजान महीने का अंतिम जुम्मा होता है, जिसके बाद ईद आती है। और मुस्लिम समुदाय में ईद का त्यौहार बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।


जिस तरह सब ने देखा कि तबलीगी जमात के लोगों पर निशाना साधते हुए यह कहा गया था कि कोरोनावायरस फैलाने में मुस्लिम समुदाय के लोगों का हाथ है। कई लोगों ने यह धर्म के नाम पर जहर फैलाने की कोशिश की परंतु सच्चाई बाद में सामने आई और उन लोगों ने समाज के सामने माफिया भी मांगी। इन सब चीजों को देखते हुए लॉक डाउन का पालन कैसे किया जाता है, इसके लिए मिसाल बने दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र के लोग। जहां पर ईद से दो दिन पहले भी किसी तरह की कोई हलचल बाजारों में नजर नहीं आई।


यह जो आप तस्वीरें देख रहे हैं यह दिल्ली की जामा मस्जिद की है। जहां पर किसी तरह की कोई दुकान खुली नजर नहीं आई व लोग भी प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सड़क पर नजर नहीं आए। पूरी तरह जामा मस्जिद और जामा मस्जिद के बाजारों में सन्नाटा नजर आ रहा है। यह तस्वीरें आज शाम 9:00 बजे की है।


 


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...